Followers

Tuesday, August 23, 2016

बिजली बचाने और अपने बिल को कम करने के लिए टिप्स पार्ट -3 Save The Electricity and Cut off Bill (Tips & Tricks)

1. पानी का पंप अच्छी रेटिंग का होना चाहिए ।
2. पानी की लाइनों में सही आकार की पीवीसी पाईप का उपयोग करे| उसमे कम से कम घुमाव और मोड़ हो | नल व अन्य जोड़ो में पानी का रिसाव ना हो |
3. ओवर हेड टैंक में पानी भरने वाले पम्प को वाटरलेवल स्वीच द्वारा नियंत्रित करे |


(I) हीटर
1. जंहा तक सम्भव हो सोलर वाटर हीटर का उपयोग करे |
2. नल और पाईप के जोड़ों में पानी के रिसाव से हीटर की क्षमता प्रभावित होती है इसे रोके |
3. हमेशा गर्म पानी के पाइप के साथ इन्सुलेसन का प्रयोग करे ताकि पानी जल्दी ठंडा नहीं हो

(J) कंप्यूटर:
1. अपने घर कार्यालय के उपकरण जब उपयोग में नहीं आ रहे हो तब बंद कर देवे | एक कंप्यूटर अगर 24 घंटे चलता है तो उसकी बिजली की खपत कुशल रेफ्रिजरेटर की तुलना में ज्यादा होती है |
2. अगर थोड़े समय के लिए भी आपको काम नहीं करना है तो मोनिटर को बंद कर सकते है और सीपीयू को चालु रख सकते है इससे भी आधी बचत हो जायगी |
3. कंप्यूटरमॉनिटरऔर कोपीयर आदि मशीने जब उपयोग में नहीं आ रही हो तब स्लीप मोड में रखे इससे 40% तक ऊर्जा की कटौती संभव है  
4. स्क्रीन सेवर्स कंप्यूटर स्क्रीन को सुरक्षित रखता है ना कि ऊर्जा की बचत करता है।

(K) कृषि
1. स्क्सन/डिलीवरी पाईप G I  पाईप की जगह पीवीसी पाइप ज्यादा सही रहती है |
2. घटिया फुट वाल्व की जगह आईएसआई मार्क फुट वाल्व काम में लेवे |
3. घटिया पंप सेट की जगह ऊर्जा कुशल पंप सेट बदलें।
4. सही आकार के पंप सेट का प्रयोग और सही असेसरीज काम में लेवे |
6. कम वोल्टेज में पंप काम में नही लेवे
7 सक्षम बिजली मेकेनिक द्वारा पंप लगवाये पंप सेट की मरम्मत और तारों का कनेक्शन योग्य मैकेनिक से ही करवाए  
8. जब आप पंप चलाते है तो पानी की उपलब्धता का ध्यान जरूर रखे |
9.जंहा तक हो सके मोटर की रिवाएंडिंग से बचे | 

Tuesday, August 16, 2016

बिजली बचाने और अपने बिल को कम करने के लिए टिप्स पार्ट -2

1. 5 स्टार रेटिंग के पंखे ही काम में ले जो कि कम खपत में ज्यादा हवा देते है |
2. पंखे में इलेक्ट्रोनिक रेगुलेटर ही काम में ले ये जरूरत के हिसाब से एडजस्ट किया जा सकता है |
3. मोटर को रिवाईंड नहीं करवाए क्यों कि इससे इसकी कार्यक्षमता घट जाती है
4. मोटर और पंखे के बियरिंग में समय समय पर ग्रीस और आइल लगवाते रहे |

(C) ग्राइंडर (आटा चक्की )
1. ग्राइंडर के लिए अच्छी मोटर्स ही काम में ले ।
2. हमेशा ग्राइंडर में नायलॉन बेल्ट का उपयोग करें।
3.अपनी पूरी क्षमता से ग्राइंडर का प्रयोग करें।
4. साफ और समय समय पर मोटर और चक्की के बियरिंग में ओइलिंग ग्रीसिंग करे |


(D)  वॉशिंग मशीन:
1. वाशिंग मशीन का प्रयोग उसकी पूरी क्षमता के साथ करें।
2. वाशिंग मशीन में ड्रायर का उपयोग जंहा तक संभव हो ना करे ।

(E) एयर कंडीशनर:
1. कमरे के नाप के अनुसार ही एयर कंडीशनर काम में ले ।
2. वातानुकूलित कमरे को बार बार खोलने और बंद करने से बचें।
3. समय समय पर फिल्टर साफ करवाए ।
4. वातानुकूलित कमरा हवा लीक होने वाला नहीं होना चाहिए।
5.कमरे में एयर कंडीशनर का थर्मोस्टेट 25 डिग्री सेल्सियस पर सेट रखे ताकि कम खर्च में ज्यादा ठंडक मिले |
6.अगर आपका पुराने मोडल का ऐसी मरम्मत मांग रहा है तो उसे बदल कर नया 5 स्टार रेटिंग का लगवा ले ।

(F)  इस्त्री:
1. रोजाना एक दो कपडे को प्रेस करने की बजाय हफ्ते भर के कपडे एक साथ ही प्रेस करे ।

(G) फ्रिज:
1. रेफ्रिजरेटर दीवार से दूर रखें ताकि गरम हवा को रेफ्रिजरेटर के पीछे से निकलने हेतु पर्याप्त स्थान हो |
2. खाने पीने का सामान एक साथ निकाल ले ताकि बार-बार रेफ्रिजरेटर का दरवाजा नही खोलना पड़े |
3. रेफ्रिजरेटर में खाने पीने का सामान गरम नहीं रखे उसे पहले कमरे के तापमान तक बाहर ही ठंडा होने दे |
4.रेफ्रिजरेटर को नियमित रूप से डीफ्रॉस्ट करे ताकि उसमे अतिरिक्त बर्फ नहीं जमे |
5रेफ्रिजरेटर में थर्मोस्टेट नियंत्रण को एडजस्ट करते रहना चाहिए ,वातावरण के अनुरूप सेटिंग रखे

Thursday, August 11, 2016

बिजली बचाने और अपने बिल को कम करने के लिए टिप्स पार्ट -1


बिजली बचाने और अपने बिल को कम करने के लिए टिप्स

      इन आसान स्टेप को अपनाने के बाद आप अपने बिजली के बिल में 30% तक कटौती कर सकतेहै ।

(A) प्रकाश

1. जब जरूरत नहीं हो तब लाईट और पंखे बंद कर दे |

2. जंहा तक हो सके सूरज की रोशनी को ही उपयोग में लेवे |

3. घर की बनावट इस प्रकार की रखे कि ज्यादा से ज्यादा प्रकाश का आगमन हो | 

4. दीवारों का रंग हल्का रखे क्यों कि गहरा रंग प्रकाश को सोखता है जबकि हल्का रंग परावर्तित कर देता है

5. जहां तक ​​संभव हो कार्यस्थल पर ही रोशनी का केंद्र हो आस पास के एरिया पर ना हो |

6. पीले रंग के पुराने बल्ब की जगह CFL या एलईडी बल्ब का उपयोग करें।

7. 36 वाट की पतली ट्यूब लाइट्स, 40 वाट ट्यूब लाइट्स के बराबर प्रकाश देती है ।

8 ट्यूबलाईट में लगने वाले पुराने चोक को बदल कर नया इलेक्ट्रोनिक चोक लगा दे जिससे 40W की ट्यूब लाईट 25W बिजली की खपत करती है और रॉड को लम्बा जीवन प्रदान करता है ||

9. एक तथाकथित शून्य (Zero) वाट का बल्ब (नाईट बल्ब ) 15W से 25 वाट / घंटे की खपत करता है। सीएफएल और LED के 5,7,9,11 वाट क्षमता में उपलब्ध हैं और वे बेहतर प्रकाश देते है ।

10 आज कल कई प्रकार के आटोमेटिक स्विच और सेंसर आ गए है, जैसे लाईट सेंसर ,टाईमर स्वीच ,बोडी थर्मल सेंसर, डिमर जिसका उपयोग पंखे के रेगुलेटर में किया जाता है | आदि को काम में लेकर आप ऊर्जा की बचत कर सकते है |

11. बल्ब और ट्यूब लाइट्स को समय समय पर साफ़ करते रहना चाहिए ताकि इनके ऊपर जमी हुयी धूल मिट्टी प्रकाश को धीमा ना करे |

Friday, June 17, 2016

माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान की 10वी कक्षा का रिजल्ट 18 जून को (BSER May Be Declare 10th Result on 18th June)

       माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान सैकंडरी परीक्षा 2016 में इस बार 10 लाख 81 हजार छात्र -छात्राए बैठे है । उन सभी का परीक्षा परिणाम अटका हुआ है । बच्चों की नींद उड़ी हुयी है सभी परिणाम जारी होने का बेसब्री से इन्तजार कर रहे है ।
       रिजल्ट में देरी के दो कारण बताये जा रहे है , इस बार बोर्ड ने नया सिस्टम लागू करने का प्रयास किया है जिसे बार कोडिंग कहते है बोर्ड के अधिकारियों का कहना  है कि इस सिस्टम में कॉपी पर रोल नंबर की जगह पर बार कोड प्रिंट किया गया है ताकि कॉपी चेकर को ये पता नहीं चले कि ये किसकी कॉपी है । इसका ट्रायल इस वर्ष केवल अंगरेजी विषय की कॉपी पर ही किया गया है । लेकिन ये तरीका मेरी नजर में तो सुरक्षित नहीं है । हां जब वो इनकी एंट्री करते है तब उनका काम गलती रहित और जल्दी होजाता है  । आजकल एंड्रॉयड फोन में बार कोड रीडर आता है जिससे आप उसकी सूचना पढ़  सकते है । 
      कुछ प्रभावशाली स्कूल वालो ने अपने सभी विषयों के सत्रांक  नहीं भिजवाए केवल मुख्य विषय के ही भेजे है स्कूल संचालक  नए है लेकिन प्रभावशाली है इसलिए बोर्ड ने उन्हें सत्रांक भेजने हेतु अतिरिक्त समय दिया है । 
    अब रिजल्ट के बारे में कयास लगाए जा रहे है कि 18 जून को जारी कर दिया जाएगा  । रिजल्ट  हेतु आप इस लिंक पर क्लिक करे - http://rajresults.nic.in/ 

Tuesday, March 29, 2016

शेखावाटी यूनिवर्सिटी की परीक्षाएं 16 अप्रेल से टाइम टेबल जारी shekhawati university exam will be start on 16th April 2016

        पं. दीनदयाल उपाध्याय शेखावाटी यूनिवर्सिटी की परीक्षा अप्रैल में तीसरे सप्ताह से होगी। यूनिवर्सिटी अगले दो-तीन दिन में यूनिवर्सिटी परीक्षा का टाइम टेबल जारी कर देगी। विश्व विधालय ने पेपर छापने वाली फर्म तय कर ली है। पहले स्नातक की परीक्षाएं शुरू होंगी। उसके एक हफ्ते बाद स्नात्तकोत्तर की परीक्षा शुरू होंगी परीक्षा का टाइम टेबल आप इस लिंक से डाउनलोड कर सकते है http://shekhauni.ac.in/UploadFile/Document/108N.pdf

      सीकर-झुंझुनूं के करीब 1.72 लाख स्टूडेंट प्रथम वर्ष की परीक्षा में शामिल होंगे। यह यूनिवर्सिटी की पहली परीक्षा होगी। यूनिवर्सिटी एग्जाम सेंटरों की सूची पहले ही जारी कर चुकी है।विभिन्न न्यूज चैनल लगातार यूनिवर्सिटी की ओर से टाइम टेबल जारी नहीं करने के मामले को उठाते रहे है। 


शेखावाटी यूनिवर्सिटी 

          
 shekhawati university has given information about exam 2015-16. exam time table . you can download exam time table 2015-16 from here http://shekhauni.ac.in/UploadFile/Document/108N.pdf