Followers

Thursday, January 13, 2011

रोचक टिप्पणियाँ पिछली पोस्ट की

     पिछली पोस्ट में मैंने सर्वे हेतु एक पोस्ट प्रकाशित की थी | जिसमे ये पूछा गया था की हिन्दी भाषी सक्रिय ब्लोगर की विभिन्न साधनों से प्राप्त मासिक आय कम से कम कितनी होनी चाहिए जिससे वो अपने परिवार का भरणपोषण करते हुए आराम से सक्रिय रूप से बलोगिंग कर सके | सक्रियता का माप दंड भी ये था की रोजाना बीस तीस पोस्ट पढ़ना और उन पर टिप्पणी देना तथा महीने में छ सात  पोस्ट खुद के बलोग पर लिखना है | अब बात करते है इस पोस्ट पर आई हुई टिप्पणियों कि |
     सबसे पहली टिप्पणी अजीत गुप्ता जी ने की “लेखन कभी भी आर्थिक सम्‍पन्‍नता से नहीं होता। यह तो फक्‍कडों का ही काम है। लेकिन ब्‍लाग लिखने के लिए कम्‍प्‍यूटर, ब्राडबेण्‍ड आदि चाहिए हीं इसलिए कुछ न कुछ तो दमड़ी जेब में होनी ही चाहिए।
@अजीत गुप्ता जी, आर्थिक संपन्नता या गरीबी की बात नहीं कह रहा हूँ मै तो उस ब्लोगर की कार्यक्षमता का उपयोग कहा हो रहा है ये जानना चाहता था |
     सतीशचन्द्र सत्यार्थी जी “ मुझे नहीं लगता कि आय से इसका विशेष सम्बन्ध है (बशर्ते कि व्यक्ति की पहुँच कम्प्युटर और इंटरनेट तक हो).. अगर ऐसा होता तो सबसे ज्यादा पोस्ट अम्बानी लिख रहे होते :)यह आपके व्यक्तित्व, रुचियों और अपने को अभिव्यक्त करने करने की तीव्र इच्छा से सम्बंधित है.. रुचि होगी तो ५०० रूपये प्रतिमाह की आय वाला भी लिख लेगा.. नहीं तो ५०००० कमाने वाले भी टेंशन में रहते हैं...”
     @सत्यार्थी जी केवल रूची से ही सब काम नहीं होता है खाली पेट ब्लोगिंग तो क्या जीने की कल्पना भी नहीं की जा सकती है |५०० रूपये की आय में परिवार का पोषण कैसे होता है ये मेरी तो समझ में नहीं आया है किसी को आया हो तो ज़रा समझाए |
एक अजनबी जी ने फरमाया “बस दोनों टाईम दो मुट्ठी चना मिल जाए यही काफी है |ब्लागिंग करने वाले को भूख तो वैसे भी नहीं लगती कहीं आना-जाना होता नहीं इसलिए कपड़ों की भी चिंता नहीं "
@अजनबी जी, बीवी बच्चे क्या चने से काम चला लेंगे |
     Kajal Kumar मेरे ख्याल से आपका सवाल उल्टा है. सही तो ये है कि जो अफ़ोर्ड कर पाते हैं वहीं ब्लागिंग में हैं न कि न्यूनतम माल-मत्ता होने पर ही ब्लागिंग की जा सकती है “
@भाई काजल कुमार जी , आपकी बात में दम है लेकिन केवल ब्लोगिंग की बात तक तो ठीक है, मगर सक्रियता का प्रश्न भी है यंहा |
    गोलमाल जवाब देने वालो में रतन सिंह जी ,फुलवरिया जी एस एम् मासूम जी ,वन्दना जी ,अजय कुमार झा जी
अब उन लोगो की बात जिन्होंने सही राय व्यक्त की है |
निर्मला कपिला जी =10--15 हजार रु.
दिनेशराय द्विवेदी जीDineshrai Dwivedi  =30000  रु.
केवल राम :जी = 15000 रु.
खबरों की दुनियाँ =20,000 रुपये
अल्पना वर्माजी = 15000 रु.



Surendra Singh Bhambooजी  = 3500 से 5000रु.

खबरों की दुनियाँ=20000रु.

अल्पना वर्माजी =15000रु.

अन्तर सोहिलजी = 25000 से 30000

Shah Nawazजी = 5000रु.

सुशील बाकलीवालजी =15000रु.

संजय भास्करजी =5000से 6000रु.

Patali-The-Village=15000रु.

mahanand yadavजी = 15000 से20000रु.

डॉ॰ मोनिका शर्माजी =15000से 20000रु.
अविनाश वाचस्पतिजी =50000रु.
दीप्ति शर्माजी = 20000से 25000रु.
ये सब आंकड़े देख कर मैंने भी निर्णय ले लिया है |अब बलोग जगत में सक्रियता से सन्यास लेना ही पडेगा | मेरे इस निर्णय से हिन्दी ब्लॉग जगत में कोइ बहुत बड़ा परिवर्तन नहीं आएगा | पोस्ट लिखना जारी रखूंगा लेकिन टिप्पणियाँ देने में असमर्थ हूँ |जो भी ब्लोगर इस ब्लॉग पर इस आशा में टिप्पणी देता है कि मै वापस उनके बलोग पर जाकर टिप्पणी दूंगा तो वो भाई मुझे क्षमा करे मै ऐसा अब नहीं कर पाऊंगा |अगर किसी बलोगर भाई को कोइ तकनीकी समस्या आ रही हो तो उसके लिए मै हमेशा तैयार हूँ | धन्यवाद

10 comments:

  1. मेरा जवाब २०००/- था शायद वो पोस्ट ना हो सका किसे कारण से. आप लिखते रहे टिप्पणी करने ना भी आ पाए तो कोई बात नहीं. आशीर्वाद केम रहे.

    ReplyDelete
  2. आपकी बात समझ नहीं आयी। आप किसी को टिप्‍पणी नहीं देंगे तो इससे क्‍या फर्क पड़ने वाला है? यह बात ही अजीब सी है कि टिप्‍पणी पाने के लिए टिप्‍पणी की जाती है। लोगों के अन्‍दर अपने विचार हैं और वे अपने विचार स्‍वतंत्रता से रखना चाहते हैं इसलिए टिप्‍पणी करते हैं। जिनके पास विचार नहीं हैं वे बढिया या नाइस से ही काम चला लेते हैं। आप यदि अच्‍छी पोस्‍ट लिखेंगे तो हम उस पर अवश्‍य टिप्‍पणी करेंगे यदि आपने आप्‍शन रखा होगा तो। और इस पोस्‍ट का भी अर्थ समझ नहीं आया, कृपया स्‍पष्‍ट करें।

    ReplyDelete
  3. आदरणीय नरेश जी
    सादर प्रणाम
    आपने जो सुर्वे करवाया सच में उसे देख कर लगता है ..कि ब्लोगिंग करना कोई आसन बात नहीं ..सब कुछ चाहिए एक व्यक्ति को जीने के लिए ..पर जहाँ तक ब्लोगिंग का सम्बन्ध है .यह .विचारों को अभिव्यक्त करने के लिए यह एक सशक्त माध्यम है ...आप अपने विचारों को अभिव्यक्त करते रहें ..बाकि टिप्पणी तो लेखन पर दी जाती है .....मैं ऐसा सोचता हूँ ...टिप्पणियाँ न ही सही .परन्तु आपकी पोस्ट का तो इन्तजार हमेशा रहेगा ..शुभकामनायें

    ReplyDelete
  4. ब्लॉग जगत में सब अपना सहयोग करें, सामर्थ्य के अनुसार।

    ReplyDelete
  5. लोहड़ी और उत्तरायणी की सभी को शुभकामनाएँ!

    ReplyDelete
  6. आते रहेंगें..... पोस्ट पढने भी और अपने विचार रखने भी......

    ReplyDelete
  7. नरेश जी
    प्रणाम
    टिप्पणियाँ न ही सही .परन्तु आपकी पोस्ट का तो इन्तजार हमेशा रहेगा

    ReplyDelete
  8. आपको और आपके परिवार को मकर संक्रांति के पर्व की ढेरों शुभकामनाएँ !"

    ReplyDelete
  9. लोहड़ी, मकर संक्रान्ति पर हार्दिक शुभकामनाएं और बधाई

    ReplyDelete
  10. अजीत गुप्ता जी की टिप्पणी को ही दोबारा पढ लें
    मेरे विचार भी यही हैं जी
    बस एक बात का वायदा चाहते हैं कि लिखते रहें, जैसे भी बन पडे
    प्रणाम

    ReplyDelete

आपके द्वारा की गयी टिप्पणी लेखन को गति एवं मार्गदर्शन देती है |