Followers

Friday, February 27, 2009

शेखावाटी में होली के रंग (घूँघट खोल दे )

शेखावाटी में होली का रंग फाल्गुन महीने मे दिखायी देता है । चारो और धमाल,

लूर, होली के गीतो के स्वर सुनाई पडने लग जाते है । तरह तरह कि विचित्र वेशभुषा

धारण किये हुये कुछ मजाकि लोग यहा गली चौराहे पर मिल जाते है । रात्री को

सामूहिक रूप से चंग(ढप) बजाते हुये धमाल गाते है । आजकल तो तकनीकि युग

आ गया है इस लिये म्यूजिक कम्पनियो के रिकार्डेड संगीत का ज्यादा चलन हो

गया है | मैने भी सोचा क्यों न शेखावाटी से दूर गये हुए लोगो को कुछ धमाल सुनाई

जाए जिसे सुनना उनके लिए अब शायद नामुमकिन सा हो गया है वैसे आप सबने

सीमा मिश्रा की आवाज में वीणा कैसेट पर ही ज्यादातर धमाल सूणी है लेकिन

वह ओरिजनल धमाल नहीं है |शेखावाटी की ओरिजनल धमाल आज आप यहाँ सुनेगे

आप महशूश करेंगे कि अभी आप अपने गांव मे पहूंच गये है ।
Powered by eSnips.com


(यह चित्र गूगल से लिया गया है किसी को ऐतराज होने हटा दिया जायेगा )

Monday, February 16, 2009

एक फाइल जिसे मै आज तक चला नही पाया

हिन्दी ब्लोग जगत में आज कल पहेली पूछने का एक फैशन चल रहा है । सोचा क्यों न हम भी बहती गंगा में हाथ धो लेते है यानि की आज इस बार कुछ पूछ लेते है । शायद हमे भी कुछ जानकारी मिल जाये
सो दोस्तो समस्या यह है कि मेरे पास एक चाइना मेड मोबाइल फ़ोन है उसके द्वारा कैप्चर किये गये विडियो को जब मै अपने कंप्यूटर पर डालता हू तो हार्ड डिस्क मे दो फ़ाइल बनती है एक .Vid एक्सटेन्शन कि व दूसरी आवाज के लिये Wave फ़ोरमेट कि । इस विडियो फ़ाइल को मै किसी भी तरीके से चला नही पाया हू । आप के
ट्रायल के लिये मै अपनी अप्लोड कि हुइ फ़ाइल का लिंक देता हू । यदि आप भी अपने आपको बहुत बडा तकनीकी विशेषज्ञ समझ ते है तो जरूर कोशिश करे | नीचे दिए गये लिंक को क्लीक करे व छोटी (400 kb )फाइल को डाउन लोड कर के चला कर दिखाए तो आपके बुद्धी कोशल का पता चल जायेगा | इसे आप मेरी मदद की गुहार समझे या आपके लिए चुनौती समझे यह आप पर है | राम राम

http://www.mediafire.com/?hmnm05jqmlm

http://www.mediafire.com/file/lyhtoofkimn/0216203100.wav