Followers

Saturday, December 27, 2008

अपने ब्लोग में फेव आइकन लगायें


इस छोटे से उँट को छोटे से खाने मे बैठाने में बहुत माथा पच्ची करनी पडी । इस तरह का झुझंलाहट वाला काम और उपर से मेरे जैसा अनाडी आदमी जो ठीक से ऊंट को बैठा नही सकता है,वह इसकी फ़ोटो को यहा कैसे लगा सका होगा कल्पना कीजिये । अरे साहब सभी हिन्दी ब्लोगो कि खाक छान कर आया हूं । तब कही जाके यह फेव आइकन लगा पाया हू। क्या कहा आप समझे नही है ।अरे भाइ अपने ब्राउजर के एड्र्स बार मे देखिये ये जो रेगीस्तान का जहाज दिख रहा है यही है फेव आइकन अब तो आप समझ ही गये होगें ।
अगर आप भी मेरी तरह फ़ेव आइक्न लगाना चाह रहे है तो शुरु हो जाइये । सबसे पहले तो आप अपनी पसन्द की फोटो सेलेक्ट करें । फिर आप इस साइट पर जाकर ,अपनी फोटो को .icoफ़ोरमेट मे बद्ले वहां आपकी फोटो कि साईज भी बदल दी जायेगी 32x32 पि़क्सल को सेलेक्ट करे वैसे भी ये default रहता है ।वहा से जो फोटो मिले उसे desktop पर डाउनलोड करके सहेज ले । उसके बाद दूसरी साइट पर जायें और वहां रजिस्ट्रेशन करके अपनी .ico formated फाइल को अप्लोड कर दें। वहां से जो url मिले उसे सुरक्षित रखें । अब अपने ब्लोग के डेशबोर्ड मे जायें । ले आउट पर क्लिक करे edit html मे नीचे लिखे को ढूंढे।


इसके ठीक नीचे यह कोड पेस्ट कर दें




इसमें URL of your icon file की जगह वह फोटो यूआरएल पेस्ट कर दें । टेम्पलेट को पूर्वालोकन करें । सन्तुष्ट होने पर सहेजे ।

इस विषय पर हिन्दी ब्लोग जगत पर मुझे दो पोस्ट मिली । पहली सागर नाहर जी की तकनीकी दस्तक पर है । जिसमे समस्या यह आती है कि उन्होनें जिस साइट पर रजिस्ट्रेशन करने के लिये कहा है वह साइट रजिस्टर ठीक ढंग से नही कर पा रही है । दूसरी पोस्ट आशिष जी के ब्लोग हिन्दीब्लोग टिप्स पर मिली। जिसमे जिन साइटो पर फोटो अप्लोड करने के लिये कहा है वे साइट ico format कि फाइल को अप्लोड नही कर रही है । इस लिये मेरी इस पोस्ट को इनके बीच में बनी खिचडी ही समझे मैं कोइ वेब मास्टर नहीं हूं ।

3 comments:

  1. नववर्ष की शुभकामनाएँ

    ReplyDelete
  2. अरे भाई एक और चीज़ सीख गया अब मैं अपने ब्लॉग पर इसका प्रयोग करूँगा। शुक्रिया।

    ReplyDelete
  3. par favicon nazar nahin aa raha...kya ye internet explorer me dikhta hai?

    ReplyDelete

आपके द्वारा की गयी टिप्पणी लेखन को गति एवं मार्गदर्शन देती है |